खनिज संपदा से प्राप्त राजस्व से गांव का विकास हो-दिनेश तिवारी
प्रयागराज 5 नवम्बर,2019।भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने प्रयागराज सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी जी एवं जिलाधिकारी प्रयागराज को पत्र लिखकर जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के अंतर्गत प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना में खनिज संपदा से प्राप्त राजस्व के माध्यम से गंगा, यमुना,टोंस नदी तथा पहाड़ी क्षेत्रों में गांव का विकास कराने की मांग किया।
मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने कहा कि पिछले 50 -60 वर्षों से गंगा,यमुना,टोंस नदी तथा पहाड़ी इलाकों में बराबर खनन हो रहा है।खनन विभाग ने लाखों करोड़ों रुपए का राजस्व भी प्राप्त किया।बैरियर लगाकर भी हर तरह से खनिज संपदा के खनन का राजस्व वसूला है।नदियों एवं पहाड़ो में लगातार खनन होने से प्रकृति भी प्रभावित हो गयी।खनिज संपदा से होने वाले आय से लगभग 10 प्रतिशत धनराशि से खनन क्षेत्रों में विकास पर खर्च कराने शासन का प्रावधान है। मगर आज तक उक्त क्षेत्रों में खनिज विभाग द्वारा कोई विकास न होने से सामाजिक जीवन मे असुरक्षा का बोध हो रहा है।चारों तरफ हरियाली के स्थान पर केवल प्रदूषण/धूल भरी हवाओं के कारण खनन प्रभावित क्षेत्रों में रहना मुश्किल हो गया है।अगर पिछले 50 -60 सालों से खनन आय के राजस्व से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास होता तो इतनी दयनीय स्थिति न होती। विकास हुआ होता तो ग्रामीणों को शहर की ओर आने पर मजबूर न होते।
सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश तिवारी ने मांग किया कि खनिज क्षेत्र कल्याण योजना से प्रभावित गांव का चिन्हित एवं सर्वे कराकर ग्रामीण विकास कराने हेतु एक जिला स्तरीय/तहसील स्तरीय समिति बनाकर स्वास्थ्य, शिक्षा,सड़क,पेयजल, प्रकाश,वृक्षारोपण तथा मेले लगने वाले जगहों पर स्नान घाट आदि मूलभूत सुविधाओं का निर्माण कराया जाय। जिससे काफी हद तक वायु प्रदूषण पर लगाम के साथ साथ ग्रामीण इलाकों का जीवन स्तर बदलेगा और विकास का नया आयाम स्थापित होगा।आबोहवा भी बदलेगी और स्वास्थ्य भी उत्तम होगा।प्रतिवर्ष लाखों करोड़ों आय जो डप पड़ा है विकास ठप है।खनिज विभाग ग्रामीण विकास विभाग मिलकर विकास का खाका तैयार करना चाहिए।